संस्थापक / प्रबंधक
रविचंद्र यादव
संस्थापक / प्रबंधक
रविचंद्र यादव
संस्थापक / प्रबंधक की कलम से
शिक्षा वह ज्योति पुंज है जिससे निकलने वाला प्रकाश मानव जीवन का प्रत्येक क्षेत्र आलोकित कर देता है। आज के प्रतिस्पर्धी युग में समय के साथ चलते रहने के लिए शिक्षा ही एक मात्र मार्ग है। युवा वर्ग द्वारा ही समाज की दिशा–दशा निर्धारित की जाती है, इसलिए सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक समानता के लिए पूर्ण समर्पण एवं लगन से उच्च शिक्षा की प्राप्ति अनिवार्य है।
स्नेह लता यादव
अध्यक्ष
अध्यक्ष के उद्देश्य
आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि महाविद्यालय समाज सेवा के पथ पर चलते हुए छात्र–छात्राओं के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए अनवरत प्रयत्नशील रहेगा। छात्र–छात्राओं का सुशिक्षित एवं अनुशासित ढंग से निर्माण कर देश को आदर्श नागरिक देने को समर्पित महाविद्यालय एवं समस्त महाविद्यालय परिवार अपने लक्ष्य की प्राप्ति की ओर सतत प्रयासरत रहे। यही मेरी शुभकामनाएँ हैं।
डा.गौतम
प्राचार्य
प्राचार्य की कलम से
प्रिय विद्यार्थियों,
विद्यालय केवल पढ़ाई का स्थान नहीं है, बल्कि यह जीवन निर्माण की प्रयोगशाला भी है। यहाँ हम केवल किताबों से ज्ञान प्राप्त नहीं करते, बल्कि अच्छे संस्कार, अनुशासन और जीवन जीने की कला भी सीखते हैं। हर विद्यार्थी में अपार क्षमता होती है, बस उसे सही दिशा और परिश्रम से निखारना आवश्यक है।
आपका उद्देश्य केवल अच्छे अंक लाना नहीं होना चाहिए, बल्कि अच्छा इंसान बनना भी होना चाहिए। जो छात्र ईमानदारी, मेहनत और अनुशासन को अपनाते हैं, वही आगे चलकर समाज और देश का नाम रोशन करते हैं। विद्यालय की प्रत्येक गतिविधि आपको कुछ नया सिखाने के लिए होती है, इसलिए हर अवसर का लाभ उठाएँ।
आज का समय प्रतियोगिता का है, लेकिन याद रखें कि प्रतियोगिता का अर्थ केवल दूसरों से आगे निकलना नहीं, बल्कि खुद को बेहतर बनाना है। अपने सपनों को पूरा करने के लिए दृढ़ निश्चय और निरंतर प्रयास आवश्यक है।
मैं अपने सभी विद्यार्थियों से अपेक्षा करता हूँ कि वे शिक्षा को केवल नौकरी पाने का साधन न मानें, बल्कि इसे जीवन को सार्थक और समाजहितकारी बनाने का माध्यम समझें।
आपका भविष्य उज्ज्वल हो और आप हमेशा विद्यालय, माता-पिता और देश का गौरव बढ़ाएँ – यही मेरी हार्दिक शुभकामना है।
— प्राचार्य
अन्य शिक्षक गण
श्री सत्येश राज आनंद
सुश्री प्रिया राठौर
श्री भानू प्रताप
श्री श्याम सुंदर
श्री भारत
डा.अश्वनी कुमार
सुश्री सुनीता यादव
श्री राजेश कुमार वर्मा
श्री शमीम अंसारी
श्री शशांक यादव
सुश्री जुगनू बेगम
श्री बृजेश कुमार बिंद