विद्यालय का संक्षिप्त परिचय
भारत एक विकासशील देश है जो विकसित देशों की ऊँचाई पर पहुँचने के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। किसी भी देश के आर्थिक सामाजिक व राजनैतिक विकास के लिए शिक्षा अति आवश्यक तत्व है। क्योंकि शिक्षा का विकास का सह-संयोजक होता है। इस दृष्टि से भारत में सर्वशिक्षा अभियान के माध्यम से प्राथमिक व माध्यमिक स्तर पर शिक्षा का विकास किया गया। छात्रों व विद्यालयों की संख्या में वृद्धि हुई है परंतु उच्च शिक्षा के क्षेत्र में आज भी आर्थिक से पिछड़े व कमजोर अभिभावकों तथा छात्रों की कठिनाइयाँ बनी रहती हैं। बहुसंख्यक प्रतिभाशाली छात्र उच्च शिक्षा में प्रवेश से वंचित रह जाते हैं। इन तथ्यों को ध्यान में रखकर प्रयागराज नगर में में नजदीक सहसों से बाबूगंज कनौजा खुर्द गाँव के मुख्य मार्ग पर शिक्षा की गुणवत्ता का उत्तम मानक वेणी माधव महामहाविद्यालय की स्थापना में की गई।
यह महामहाविद्यालय स्नातक स्तर पर कला एवं विज्ञान संकाय में स्थापित किया गया। जो प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वमहाविद्यालय प्रयागराज से सम्बद्ध है। यह महामहाविद्यालय स्वच्छ वातावरण में स्थित है जहाँ दैनिक जीवन की आधुनिकतम सुविधाएँ विद्युत, शुद्ध जल, परिवहन, डाक तथा दूरसंचार आदि उपलब्ध है। महामहाविद्यालय का वातावरण शैक्षणिक उद्देश्यों के लिए पूर्णत: आदर्श है।
अतः अभिभावक बन्धुओं, सम्मानीय जनों से निवेदन और अपेक्षा है कि इस महामहाविद्यालय के समुचित संचालन हेतु अपने सुझाव एवं सहयोग से इसे अभिसिंचित करें।
स्नातक की मान्यताएँ
इस महामहाविद्यालय को प्रो. राजेन्द्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वमहाविद्यालय, प्रयागराज से सम्बद्धता प्राप्त है। महामहाविद्यालय को कला एवं विज्ञान संकाय में स्नातक स्तर की मान्यताएँ प्राप्त हैं।
बी०ए० कला (Art) संकाय
1. हिन्दी साहित्य
2. अंग्रेजी साहित्य
3. राजनीति विज्ञान
4. प्राचीन भारतीय इतिहास
5. समाज शास्त्र
6. शिक्षा शास्त्र
7. गृह विज्ञान
बी०एस०सी० विज्ञान (Science) संकाय
1. गणित (Math)
2. भौतिक विज्ञान (Physics)
3. रसायन विज्ञान (Chemistry)
4. जन्तु विज्ञान (Zoology)
5. वनस्पति विज्ञान (Botany)
प्रवेश नियमावली
1. छात्र/छात्राओं के प्रवेश के लिए कार्यालय में प्रत्येक कार्य दिवस प्रातः 10:00 बजे से सायं 4:00 बजे तक खुला रहेगा। आवेदन पत्र इसी निर्देशिका में संलग्न है।
2. प्रवेश से सम्बंधित अंकपत्र/छात्र अंक पत्रों, प्रमाण-पत्रों की फोटो प्रतियों के साथ महाविद्यालय कार्यालय में जमा करना अनिवार्य है अन्यथा आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे।
3. बी.ए. एवं बी.एस.सी. प्रथम वर्ष की सीटें निर्धारित हैं, इनके भर जाने के उपरान्त कोई भी प्रवेश नहीं दिया जायेगा। अतः अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि प्रवेश अन्तिम तिथि की प्रतीक्षा न करें।
4. विश्वविद्यालय/महाविद्यालय द्वारा निर्धारित तिथि के उपरान्त प्रवेश संभव नहीं होगा।
5. प्रवेश के समय छात्र-छात्राओं के पास निम्नलिखित प्रमाण संलग्न होना चाहिए –
(क) हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की अंक तालिका एवं प्रमाण पत्रों की सत्यापित प्रतिलिपि।
(ख) स्थानांतरण प्रमाण पत्र (टी.सी.) की मूल प्रति।
(ग) चरित्र प्रमाण पत्र।
(घ) अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पिछड़ी जाति के अभ्यर्थियों हेतु तहसीलदार/जिलाधिकारी द्वारा प्रदत्त जाति प्रमाण पत्र की सत्यापित प्रतिलिपि।
(ङ) निवास प्रमाण पत्र।
6. प्रवेश के समय दो हाल ही खींचे गये प्रव्रजन (माइग्रेशन) प्रमाण पत्र की मूल प्रति संलग्न करें।
7. प्रवेश के समय समस्त अभिलेखों द्वारा नियमित/समय प्रवेश दिया जायेगा।
8. किसी प्रकार की त्रुटिपूर्ण जानकारी प्रवेश समिति द्वारा स्वीकार नहीं की जायेगी।
9. प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को यह नियम है कि विश्वविद्यालय की गरिमा बनाये रखें तथा महाविद्यालय में पूर्ण अनुशासन में प्रस्तुत हों। किसी प्रकार की अनुशासनहीनता की दशा में प्रवेश रद्द कर दिया जायेगा।
10. प्रत्येक विषय में 75 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य होगी। अन्यथा छात्र/छात्रा विश्वविद्यालय परीक्षा में बैठने से वंचित रहेगा।
विषय परिवर्तन
विश्वविद्यालय द्वारा जिन विषयों का चयन किया जायेगा, उससे परिवर्तन की अनुमति नहीं है। विशेष परिस्थितियों में प्रवेश के चयन में परिवर्तन हेतु छात्र/छात्रा विषय परिवर्तन कर सकता है। इसके लिए प्राचार्य महोदय की अनुमति आवश्यक है। प्राचार्य महोदय दोनों विभागों की सहमति के आधार पर एक विषय परिवर्तन का अनुमोदन कर सकते हैं।
परिचय पत्र
महाविद्यालय द्वारा प्रत्येक छात्र के पास परिचय पत्र अनिवार्य है। महाविद्यालय में प्रवेश लेने के पश्चात् परिचय पत्र प्राप्त करने हेतु मुख्य अनुशासन अधिकारी के कार्यालय में सम्पर्क करना होगा।
परिचय पत्र एक ही बार बनेगा। खो जाने पर पुनः दूसरा परिचय पत्र नहीं बन सकेगा।
कार्यालय शुल्क जमा करने पर छात्र परिचय पत्र मुख्य अनुशासन अधिकारी के द्वारा दिया जायेगा तथा 50.00 रुपये शुल्क जमा करना होगा।
यह आवश्यक है कि विद्यार्थी परिचय पत्र को कॉलेज में आने या किसी सार्वजनिक स्थान में जाने अथवा रेल यात्रा के समय अपने पास रखें।
परीक्षा फार्म
विश्वविद्यालय परीक्षा के फार्म सामान्यत: अगस्त-सितम्बर में भरे जाते हैं। इस फार्म के साथ छात्रों की अपनी फोटो की तीन प्रतिलिपियां होती हैं। विश्वविद्यालयीय परीक्षा फार्म प्राप्त नियतांक छात्रों को दिये जायेंगे जिन्हें सभी प्रमाण पत्र पूर्ण करके एक सप्ताह के अन्दर कार्यालय में जमा करना होगा। फार्म भरने एवं जमा करने की तिथि को ध्यानपूर्वक बोर्ड पर दी जायेगी। परीक्षा फार्म न भरने पर छात्र को परीक्षा में बैठने का अधिकार किसी भी दशा में प्राप्त नहीं होगा।
खेलकूद
महाविद्यालय परिसर में एक विशाल खेल का स्थल है जहाँ पर विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों, हॉकी, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल तथा बैडमिंटन आदि खेलों के सामान उपलब्ध हैं। खेलकूद/खेल का आयोजन प्राचार्य के निर्देशन में एक खेल समिति द्वारा किया जायेगा।
साहित्य एवं सांस्कृतिक कार्य
महाविद्यालय में समय-समय पर साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है जिसमें निबंध, वाद-विवाद तथा कविता पाठ प्रतियोगिताएँ शामिल हैं। सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार स्वरूप रचनाओं को पत्रिका में प्रकाशित किया जाता है। महाविद्यालय छात्रों में चिंतन एवं सृजनात्मक शक्ति को उद्बोधित करने के लिए वार्षिक पत्रिका प्रकाशित करता है।
साइकिल स्टैंड
ऐसे छात्र जो महाविद्यालय में साइकिल लेकर आते हैं उन्हें अपनी साइकिल, मोटर साइकिल स्टैंड पर रखना अनिवार्य होगा। साइकिल/मोटर साइकिल महाविद्यालय परिसर के अंदर स्टैंड पर ही रखें कहीं अन्यत्र रखना दण्डनीय अपराध है।
अनुशासन तथा चरित्र निर्माण
कॉलेज के प्रत्येक छात्र के लिए यह आवश्यक है कि वह कॉलेज की गरिमा को बनाये रखे। देश के नव निर्माण हेतु अनुशासन एवं राष्ट्रीय चरित्र निर्माण आवश्यक है। यह सम्भव होगा जब व्यक्ति में शालीनता, दृढ़ता एवं सेवा भाव होगा। प्रत्येक छात्र का अनुशासित होना आवश्यक है, अनुशासनहीनता की स्थिति में छात्र को कॉलेज से निष्कासित किया जा सकता है एवं आर्थिक रूप से दण्डित किया जा सकता है। यदि किसी प्रकार की शिकायत हो तो इसकी सूचना कार्यालय में देनी चाहिए। श्रेष्ठ व्यवहार करने वाले एवं अनुशासित छात्र को समय-समय पर पुरस्कृत किया जाता है।
पुस्तकालय तथा वाचनालय
महाविद्यालय के पास प्रत्येक विषय के लिए आधुनिक उपयोगी पुस्तकों व अध्ययन सामग्री की सुविधाओं से युक्त एक पुस्तकालय है। पुस्तकालय में उपन्यास, साहित्यिक पुस्तकें, सामाजिक एवं दैनिक पत्र-पत्रिकाएं उपलब्ध हैं। पुस्तकालय कार्ड बनाने के लिए पुस्तकालय प्रभारी से सम्पर्क करें। पुस्तकालय कार्ड के द्वारा विद्यार्थियों को पुस्तकें घर ले जाने की सुविधा मिलेगी एवं वाचनालय की सुविधा प्राप्त होगी।
छात्रवृत्ति आवेदन पत्र
शासन द्वारा निर्धारित तिथि तक छात्रवृत्ति आवेदन पत्र स्वीकार किया जायेगा। समय से पहले समस्त छात्र/छात्राएँ अपना फार्म ऑनलाइन महाविद्यालय कार्यालय में जमा करें। फार्म स्लिप समस्त प्रमाण पत्र सहित जमा करें।
छात्रवृत्ति ऑनलाइन करने हेतु संलग्न प्रमाण–
1. हाईस्कूल व इंटरमीडिएट का अंक पत्र (छात्रापत्र)।
2. जाति प्रमाण पत्र की प्रति।
3. आय प्रमाण पत्र की प्रति।
4. निवास प्रमाण पत्र की प्रति।
5. आधार प्रमाण पत्र की प्रति।
6. बैंक पासबुक की प्रति।
7. शुल्क रसीद की प्रति।
अनुशासन समिति
महाविद्यालय में अनुशासन बनाये रखने की दृष्टि से अनुशासन समिति का गठन किया गया है। अनुशासन समिति के कार्य निम्नलिखित हैं –
1. छात्र के विभिन्न समस्याओं का सम्भव समाधान करना।
2. प्राचार्य की आज्ञा के बिना महाविद्यालय में कोई भी समारोह आयोजित नहीं किया जा सकता।
3. छात्रों के आपसी झगड़े को निपटारा करना तथा अनुशासन भंग करने वालों को निम्नलिखित रूप से दण्डित करना –
(अ) अर्थदण्ड
(ब) कक्षाओं में प्रवेश पर रोक
(स) महाविद्यालय से प्राप्त आर्थिक सहायता की समाप्ति
(द) महाविद्यालय से निष्कासन